हरियाणा में मौसम अलर्ट, धुंध ने दी दस्तक

हरियाणा में बढ़ती सर्दी और शीतलहर लोगों की परेशानी का कारण बन रही है.

मौसम विभाग ने हरियाणा में 23 से 25 दिसंबर तक घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है. सबसे कम दिन का तापमान अंबाला और रोहतक का 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नारनौल में सबसे अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो 23 से 24 दिसंबर तक रात्रि तापमान में हल्की गिरावट और सुबह व देर रात धुंध छाने की संभावना है. वहीं मौसम में हो रहे परिवर्तन के साथ ही एक्यूआई में बढ़ोतरी होने लगी है. हरियाणा के कई जिलों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है.

हरियाणा में मौसम अलर्ट, धुंध ने दी दस्तक
हरियाणा में मौसम अलर्ट, धुंध ने दी दस्तक

यमुनागर में एक्यूआई 398 दर्ज किया गया. फरीदाबाद का एक्यूआई 334, गुरुग्राम का 329, हिसार का 302, कुरुक्षेत्र का 300 और रोहतक का एक्यूआई 312 रहा. बता दें कि हरियाणा के लोग इन दिनों हाड़ कंपकंपा देने वाली भीषण सर्दी और शीत लहर से जूझ रहे हैं. हालांकि सोमवार को सुबह से ही कड़ी धूप निकलने के कारण प्रदेश भर में दिन का तापमान सामान्य रहा और लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली. सबसे कम दिन का तापमान अंबाला और रोहतक का 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नारनौल में सबसे अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.