मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दिल दहलाने वाला हादसा, देखो विडिओ, कुछ सेकेंड में चकनाचूर हो गई कार
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. यह हादसा एक बेकाबू कन्टेनर और आई10 कार के बीच हुआ. कन्टेनर ने आगे चल रही कार में भीषण टक्कर मारी है, जिससे कार पूरी चकनाचूर हो गई.
कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क दुर्घटना और मौत के मंजर की ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. दरअसल, मुंबई पुणे हाईवे पर एक बेकाबू कंटेनर ने अपने आगे चल रही कार में टक्कर मारी. जिससे कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकराई. इस दौरान, कंटेनर कार को पीसते हुए आगे निकल गया और कुछ देर बाद पलट गया.
दुर्घटना के बाद आई-10 कार में आग लग गई और पूरी तरह जल गई. हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार जेक्वीन, उसकी पत्नी लुईसा और 4 साल के बेटे तीनों की जगह पर मौत हो गई.
Pingback: पुलिसकर्मी ने मुस्लिम बुजुर्ग को बैठाया पीठ पर और पहाड़ियां चढ़कर लेकर गया Vaccination Centre, विडिओ Viral