चार दिन तक कमरे में सडती रही इंजीनियर की लाश बदबू आने पर हुआ खुलासा
चार दिन तक कमरे में सडती रही इंजीनियर की लाश बदबू आने पर हुआ खुलासा, मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना, शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा कोलकाता से नौकरी करने गुरुग्राम आए एक इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई I
चार दिन तक शव किराए के कमरे में सड़ता रहा I कमरे से बदबू आने के बाद इंजीनियर की मौत का पता लगा I मकान मालिक ने सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलवाया I पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा I मूल रूप से कोलकाता निवासी आदर्श कुमार (34) की लॉकडाउन में नौकरी चली गई थी, जिसके कारण वह कोलकाता चला गया था I वापस गुरुग्राम आने के बाद उसकी ट्रिपल एक्स वाटर इंजीनियरिंग में बतौर इंजीनियर नौकरी लग गई I
शुक्रवार को आदर्श ने अपना कमरा बदल लिया था I वह नाथुपुर के एक घर में शिफ्ट हो गया I शुक्रवार शाम को ड्यूटी से वापस लौटने के बाद उसने कमरा बंद कर लिया I इसके बाद से वह बाहर नहीं निकला I सोमवार को इंजीनियर के कमरे से बदबू आने लगी I
इस पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवाया I पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो इंजीनियर का शव कमरे और बालकनी के बीच फर्श पर पड़ा था I पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I नाथुपुर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के गुरुग्राम आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा I
Pingback: क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 25 हजार का मोस्टवांटेड इनामी बदमाश कुलदीप, पुलिसकर्मियों पर हमले के मा
Pingback: सलाम: ये 70 वर्षीय शख्स साइकिल से पहुचा रहा है जरूरतमंद लोगों के दरवाज़े तक राशन और दवाई