दिल्ली में LG को ज्यादा शक्ति देने वाला बिल पास, स्वरा भास्कर ने यू दिया रिएक्शन

दिल्ली राष्ट्रीय राज्य क्षेत्र शासन ( संशोधन) विधेयक 2021 बिल बुधवार को राज्यसभा से पास कर दिया गया है.

लोकसभा इस विधेयक को पहले ही मंजूरी दे चुकी है. यानी संसद से इसे स्वीकृति मिल चुकी है औऱ अब यह राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए जाएगा.

इस बिल के जरिये दिल्ली निर्वाचित सरकार के मुकाबले Lieutenant Governor को ज्यादा शक्तियां दी गई हैं. हालांकि, विपक्षी पार्टियां इसका खूब विरोध कर रही हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस Swara Bhasker ने भी इस पर रिएक्शन दिया है.

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा: “मैंने एलजी अनिल बैजल (को वोट नहीं दिया.” स्वरा भास्कर ने इस तरह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन ( संशोधन) विधेयक 2021 बिल पर रिएक्शन दिया है.

हमेशा की तरह उनके ट्वीट पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. स्वरा भास्कर वैसे भी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बिल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “राज्यसभा ने जीएनसीटीडी संशोधन बिल पारित कर दिया. यह लोकतंत्र के लिए दुखद दिन है.

Source NDTV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *