पहलवान सुशील कुमार को सता रही जेल मे सेहत की चिंता, मांग रहे हैं प्रोटीन डाइट
हत्या मामले में जेल में बंद पहलवान Sushil Kumar ने प्रोटीन डाइट की मांग की है. पहलवान ने रोहिणी कोर्ट में प्रोटीन डाइट के लिए अर्जी लगाई कहा कि जेल का खाना उसके लिए काफी नहीं है. इस मामले पर कोर्ट में आज सुनवाई हुई, लेकिन फैसला कल सुनाया जाएगा.
बता दें कि सुशील कुमार इस साल टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी कर रहा था, हालांकि सुशील ने अभी क्वालीफाई नहीं किया था. सुशील ने अर्जी में स्पेशल डाइट जैसे प्रोटीन, ओमेगा 3 कैप्सूल, जोइंटमेंट कैप्सूल, प्री वर्कआउट सी 4, मल्टीविटामिन जीएनसी और एक्सरसाइद बैंड आदि की मांग की है.
जेल में एक कैदी को मिलता है ये खाना
सुबह का नाश्ता हर रोज बदलता रहता है- जैसे चाय, पोहा, ब्रेड, केला आदि. दोपहर के भोजन में रोटी, दाल, दो सब्जियां और चावल मिलता है. रात का भोजन भी ऐसा ही होता है.