कोविड-19 बीमारी से बचाव के तरीकों का सख्ती से पालन करें – सूर्य देव यादव

उपायुक्त महोदय गुरुग्राम द्वारा जारी पत्र दिनांक 06/04/2021 में यह निर्देशित किया गया है कि सभी एनजीओ, स्वयं सेवकों को अपने – अपने अधीनस्थ फॉलोवर्स को सूचित करना है कि वे सभी सैनिटाइजेशन, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ताई से पालन करें।

अतः मैं समाजसेवी सूर्य देव यादव पुत्र श्री गुरु देव लंबरदार ग्राम नखरौला अपने सभी फॉलोवर्स को यह सलाह देता हूं कि हम सभी को सैनिटाइजेशन, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ताई से पालन करना चाहिए क्योंकि आजकल बीमारी का खतरा बहुत जयादा बढ़ गया है।

खांसी जुखाम बुखार या तबीयत खराब होने पर कॉविड-19 की जांच अवश्य करवाऐं जिससे हमें समय पर यह मालूम हो जाऐ की हम कोविड-19 बिमारी से ग्रस्त हैं या नहीं। बिमारी का समय रहते पता लगने से हमारा इलाज ज्यादा अच्छा हो सकता है। इसलिए बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।

सरकार द्वारा प्रतिदिन अलग – अलग जगहों पर कोविड-19 जांच के फ्री कैंप लगाए जा रहे हैं। तबीयत खराब होने पर इन जांच कैंपों में जाकर अवश्य जांच कराएं और खुद व अपनों का ध्यान रखें। खुद मेरी तबीयत भी अच्छी नहीं होने के कारण डॉक्टर संदीप पीएचसी कासन के नेतृत्व में एमआर पाम गार्डन ग्रुप हाउसिंग सोसाईटी, सेक्टर 83 गुरुग्राम में सरकार द्वारा आयोजित फ्री जाच कैंप में जाकर कोविड-19 की जांच कराई है। एमपीएचडब्ल्यू सुधीर व उनकी टीम द्वारा आज यहां कुल 98 लोगों की कोविड-19 बिमारी की जांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *