Up: जनसंख्या नियंत्रण बिल पर सपा सांसद डॉ बरक का तंज, कहा इससे अच्छा शादी पर बैन लगा दो
SP के संभल से सांसद डॉ शफीकुर रहमान बरक ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाने के उत्तर प्रदेश सरकार के कदम को चुनावी प्रचार करार देते हुए तंज किया कि इसके लिए शादियों पर प्रतिबंध लगाना बेहतर होगा ताकि बच्चे का जन्म ही न हो सके.
डॉ बरक ने कहा, ‘‘यह एक चुनावी प्रचार है. बीजेपी सब कुछ राजनीतिक कोण से देखते हैं. वे चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन ईमानदारी से लोगों के हित में कोई निर्णय नहीं लेते हैं. चूंकि यूपी का विधानसभा चुनाव आ रहा है इसलिए वे इसके बारे में अधिक चिंतित हैं.
लेकिन हम उन्हें जीतने नहीं देंगे.’ ‘उन्होंने आगे कहा, ‘‘बेहतर होगा कि शादियां ही रोक दी जाएं. अगर 20 साल तक कोई शादी नहीं करेगा तो बच्चे पैदा नहीं होंगे.” राज्य में हाल में हुए प्रखंड पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने खुलेआम धांधली की हैं लेकिन जब भी कोई बड़ा चुनाव होगा, उसमें धांधली नहीं चलेगी.