हरियाणा: स्कूल संचालकों की खट्टर सरकार से कहा नहीं करेंगे स्कूल बंद, फैसला ले वापस
दोबारा कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की पहली से आठवीं कक्षा के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जब इस आदेश की घोषणा की थी तभी से प्राइवेट स्कूल एशोशिएशन ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बैठक करके सरकार को दो टूक कह दिया है कि वो स्कूलों को किसी भी हाल में बंद नहीं करेंगे. एसोसिएशन का कहना है कि जब जब बाजार, मॉल, सिनेमा घर, होटल आदि सभी सेवाएं चल रही है तो केवल स्कूलों पर ही क्यों डंडा चलाया जा रहा है.