हरियाणा के हिसार जिले की सेंट्रल जेल में कैदी फंदे पर मिला लटका
हरियाणा के हिसार जिले की सेंट्रल जेल में कैदी फंदे पर लटका मिला है
हिसार जिले की सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी फंदे पर लटका मिला। मृतक ने पानी के एक पाइप से अपनी शर्ट को फंदा बनाकर खुदकुशी की। मृतक की पहचान फतेहाबाद के रतिया एरिया के खुनण गांव निवासी 26 वर्षीय चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक के भाई विक्रमजीत ने बताया कि चरणजीत का गांव के ही एक हलवाई से झगड़ा हुआ था।
हलवाई की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके गत 7 जनवरी को जेल भेज दिया था। वहां से बीती रात उन्हें खबर मिली कि उनके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खबर मिलते ही वे सेंट्रल जेल पहुंचे, लेकिन उन्हें घटनास्थल पर जाने नहीं दिया गया। मामले में आजाद नगर थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।