नीरज चोपड़ा का सोना जीतने वाले भाले की बोली पहुंची 10 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से PM Modi Gifts E Auction किया जा रहा है. इसमें नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में सोना जीतने वाले भाले की बोली 10 करोड़ तक पहुंच चुकी है. ई-ऑक्शन में 1330 स्मृति चिन्हों की बोली लगाई जा रही है.

neeraj chopra
neeraj chopra

जिसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 और टोक्यो पैरालंपिक 2020 के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को दिए गए उपहार भी शामिल हैं. ई-ऑक्शन 7 अक्टूबर तक चलेगा. यह आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.

टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के जेवलिन का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये रखा गया था, एक ही दिन में उसकी बोली 10 करोड़ तक पहुंच चुकी है. वहीं टोक्यो पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड अपने नाम करने वाले सुनील अंतिल के जेवलिन की बोली 3 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

अंतिल के भाले का बेस प्राइस भी एक करोड़ ही रखा गया था. दोनों खिलाड़ियों ने इन्हीं भालों से गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *