मुफ्ती सैयद अफरोज मियां की सरपरस्ती में नरसिंहानंद के खिलाफ पाकबड़ा थाना जनपद मुरादाबाद में लिखित शिकायत दर्ज की

आज मुफ्ती सैयद अफरोज मियां की सरपरस्ती में नरसिंहानंद के खिलाफ पाकबड़ा थाना जनपद मुरादाबाद में लिखित शिकायत दर्ज की जिस में मौजूद शहर इमाम रतनपुर कला की जामा मस्जिद के मुफ्त सैयद अफरोज मियां और कारी यूसुफ जमाल साहब और दानिश उल कादरी और मुशाहिद मुल्लाजी साहब आदि मौजूद रहे

मुफ्ती सैयद अफरोज मियां
मुफ्ती सैयद अफरोज मियां

यूपी पुलिस से हमारी अपील है कि इस जैसे ग़ुस्ताख़ को जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई कर के सलाख़ों के पीछे भेजे। रसूल अल्लाह की शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसे गुस्ताख को समाज में रहने का अधिकार नहीं है