क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 25 हजार का मोस्टवांटेड इनामी बदमाश कुलदीप, पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में काफी समय से चल रहा था फरार
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह द्वारा मोस्टवांटेड के सफाए के लिए चलाये गये अभियान में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 की टीम ने 25 हजार के मोस्टवांटेड इनामी बदमाश कुलदीप को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
कुलदीप बल्लबगढ़ के गाँव मुजेडी का रहने वाला है जो काफी समय से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी बल्लबगढ़ में पुलिसकर्मी की हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी ने पुलिसकर्मी के सिर में फावड़ा मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था।