OMG महिला खा रही थी चिकन बर्गर उसमे निकली इंसान की कटी हुई अंगुली, और अनजाने में वो उसे खा भी गई

होटल में कई बार लापरवाही की ख़बर जानने को मिलती है. कभी छिपकली मिल जाती है तो कभी मक्खी. कई बार देखा जाता है कि रेस्टोरेंट वाले बासी भोजन भी दे हेते हैं. अगर हमें तेज़ भूख लगती है तो हम फास्ट फूड पर ज़्यादा ध्यान देते हैं.

 एक महिला ने फ़ास्ट फूड को लेकर अपना अनुभव साझा किया है. ये महिला बोलीविया की रहने वाली है. इस महिला ने सुपरमार्केटसे हैम बर्गर लिया. घर ले जाकर उसे गर्म किया, मगर जो हुआ वो बेहद चौंकाने वाला है.

दरअसल, जो बर्गर वो खा रही थी, उसमें इंसान की कटी हुई अंगुली मिली. ये देखकर वो परेशान हो गई.

इंसान की कटी हुई अंगुली
इंसान की कटी हुई अंगुली

dailymail की माने तो इस महिला का नाम एस्टेफ़नी बेनिटेज़ है. एस्टेफ़नी जैसे ही बर्गर खाना शुरु किया तभी उसे लगा कि बर्गर में कोई सख्त चीज़ है. एस्टेफ़नी ने बर्गर को देखा तो पाया कि उस बर्गर में एक इंसान की कटी हुई अंगुली है.

इंसान की कटी हुई अंगुली
इंसान की कटी हुई अंगुली

दरअसल बर्गर बनाते समय एक मज़दूर की दो अंगुलियां कट कई थी. कंपनी ने बिना जांच पड़ताल के ही बर्गर में अंगुली को पैक कर दिया. वर्तमान में अभी सिर्फ एक अंगुली मिली है, दूसरी अंगुली के लिए तलाश जारी है. ये पता नहीं अब ये किसके बर्गर मे मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *