स्कूल की कैंटीन में घुस गया था तेंदुआ, रेस्क्यु टीम ने ऐसे किया काबू, देखे विडिओ
जंगली जानवरों का रिहायसी इलाकों में भटकना असामान्य नहीं है, कभी कभी वो रिहायसी इलाकों मे आ जाते है, लेकिन अगर सही तरीके और सही समय पर इन्हें नहीं संभाला गया तो यह अक्सर तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर सकते हैं.
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अधिकारियों को ऐसी चुनौती का सामना करना पड़ा जब इलाके में एक तेंदुआ देखा गया. तेंदुए की पहचान एक वयस्क नर के रूप में हुई, जो घायल भी था. घायल अवस्था में यह जिले के एक स्कूल की कैंटीन में घुस गया.
इसके बाद वन विभाग के अधिकारी और वन्यजीव समूह वाइल्डलाइफ एसओएस के सदस्य बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. वाइल्डलाइफ एसओएस के यूट्यूब पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो के मुताबिक, तकली ढोकेश्वर गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चार घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद बड़ी बिल्ली को बचा लिया गया.
विडिओ देखे