पुलिस स्टेशन के बाहर कोहली की ऑडी R8 V10 खा रही है धूल, ये है वजह

करोड़ों की ऑडी R8 V10 इसलिए खड़ी है पुलिस स्टेशन के बाहर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को स्टार्टिंग से ही लग्ज़री कारों के शोक हैं और उनके पास कई लग्ज़री कारों का कलेक्शन है. कोहली काफ़ी समय से ऑडी कार के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. उनके पास Audi RS5, Audi RS6, A8 L, R8 V10 LMX, और Q7 समेत Bentley Continental GT और Range Rover Vogue जैसे महंगी कारों का जखीरा है.

Kohli's Audi R8 V10 is eating dust outside the police station
Kohli’s Audi R8 V10 is eating dust outside the police station

इन तमाम नई लग्ज़री कारों के होते हुए भी कोहली की 2012 की ऑडी R8 V10 चर्चा में है. क्योंकि उनकी ये पहली ऑडी कार है जो इस वक़्त महाराष्ट्र के एक पुलिस स्टेशन में पड़ी है, जिस पर अब धूल और गंदगी जमा हो रही है. हालांकि, कार की इस हालत के पीछे विराट कोहली का कोई अपराध नहीं है, बल्कि ये किसी अन्य वजह से पुलिस स्टेशन में खड़ी है। ओर जिसकी हालत खस्ता हो गई है.

दरअसल कोहली ने ये कर क़रीब आठ साल पहले ख़रीदा था, लेकिन Cartoq.com के अनुसार, उन्होंने 2016 में इसे सागर ठक्कर नाम के व्यक्ति को बेच दिया था. इसके बाद एक कॉल सेंटर घोटाले में मुंबई पुलिस ने सागर ठक्कर को 2018 में गिरफ़्तार कर लिया था. पुलिस ने उनकी संपत्तियों पर छापा मारा और ऑडी आर 8 को ज़ब्त कर लिया. तब से ये कार पुलिस स्टेशन में ही खड़ी है.