किसानों ने दिल्ली की तीनों बॉर्डर पर महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन
सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने आज दिल्ली के तीनों बार्डर पर महंगाई के खिलाफ भी थाली के जवाब में हार्न बजाकर प्रदर्शन किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने सिलेंडर लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि विपक्ष भी कमजोर है, इसलिए महंगाई के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसान आंदोलन लो ले कर राकेश टिकैत ने कहा था कि सरकार के रुख को देखते हुए लगता है कि किसान आंदोलन अभी लंबा चलेगा. 43 महीने तक किसान आंदोलन करते रहेंगे. ये सरकार तीन साल में ठीक होगी. टिकैत से जब पूछा गया कि आंदोलन में सिर्फ पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ही किसान हिस्सा ले रहे हैं तो उन्होंने कहा, पूरे देश का किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ है.
सरकार किसानों की जमीनें बड़ी-बड़ी कंपनियों को देना चाहती है. किसान सरकार के इस मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के भी किसान सरकार की नीतियों से परेशान हैं. बिहार में मंडियां खत्म कर दी गईं.