किसान आंदोलन Updates: डिप्टी स्पीकर गंगवा की कार पर किसानों ने फेंके पत्थर
फतेहगढ़ के अमरिंदर सिंह (40) ने मंच के पास जहर खाकर जान दे दी। अब तक हरियाणा में 33 आंदाेलनरत किसानों की जान जा चुकी है
कुंडली बॉर्डर पर एक और किसान फतेहगढ़ के अमरिंदर सिंह (40) ने मंच के पास जहर खाकर जान दे दी। अब तक हरियाणा में 33 आंदाेलनरत किसानों की जान जा चुकी है।
किसान के दोस्त हरजीत ने बताया कि शाम 5:30 बजे अमरिंदर ने मंच के सामने कहा कि अब किसानों का दर्द नहीं देख सकता। इतना कहते ही उसने जेब से सल्फास की शीशी निकाली और गोली खा ली। तत्काल उसे बहालगढ़ के फिम्स अस्पताल ले जाया गया।

जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह 44 दिनों से धरने में शामिल था। उधर, हिसार के गांव आर्यनगर में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा की गाड़ी पर पत्थर चले तो यमुनानगर की छछरौली में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के दौरे का किसान नेताओं ने जमकर विरोध किया।
यहां पुलिस से टकराव के बाद किसान बीच हाईवे पर बैठ गए। बाद में उन्हें शांत कराया गया। हिसार में डिप्टी स्पीकर गंगवा कार्यक्रम से वापस लाैट रहे थे। तभी कुछ लाेग विराेध करते हुए काफिले के पास पहुंच गए। पुलिस बल की माैजूदगी में किसी ने पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा ताेड़ दिया। गंगवा ने कहा है कि कोई घायल नहीं हुआ है।