Big Boss के 15वे सीज़न को होस्ट करने के लिये सलमान ख़ान ले रहे हैं कितनी फ़ीस? जान कर हैरान हो जाएंगे अप

‘बिग बॉस’ का नाम लेते ही आंखों के सामने सलमान ख़ान की तस्वीर आने लगती है. सच कहें तो सलमान ख़ान के बिना अब इस शो की कल्पना तक नहीं की जा सकती. ‘बिग बॉस’ का मतलब ही सलमान ख़ान बन चुके हैं.

salman khan bigg boss
salman khan bigg boss

भाईजान की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स शो के लिये किसी और होस्ट को नहीं लाना चाहते. वहीं सलमान भी होस्ट के तौर पर मेकर्स से मोटी फ़ीस लेने लगे हैं. सलमान पिछले 11 सालों से शो के होस्ट बने हुए हैं और इस बार वो इसका 12वां सीज़न होस्ट करेंगे.

salman khan bigg boss
salman khan bigg boss

आइये अब जानते हैं कि सलमान ‘बिग बॉस 15’ होस्ट करने के लिये कितनी फ़ीस वसूलने वाले हैं. सलमान को ‘बिग बॉस 14’ का प्रति एपिसोड होस्ट करने के लिये 20 करोड़ रुपये दिये जा रहे थे. अंत में उनकी टीम ने ये डील 450 करोड़ रुपये में फ़ाइनल की थी.

salman khan bigg boss
salman khan bigg boss

बढ़ती डिमांड को देखते हुए भाईजानने ’15वें सीज़न’ की फ़ीस और बढ़ा दी. सलमान ने शो में वापसी करने के लिये Fees में 15% की बढ़ोतरी की मांग की थी. ज़ाहिर सी बात है कि मेकर्स ने सलमान ख़ान की ये शर्त मान ली होगी, तभी वो इसका 15वां सीज़न करने के लिये तैयार हो गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *