Gucci बेच रहा है 45 हजार रुपये में ‘उल्टा चश्मा’ लोगों ने ले लिए मज़े
फैशन के नाम पर Gucci बेच रहा है 45 हजार रुपये में ‘उल्टा चश्मा’ लोगों ने लगा दी क्लास
आज कल फैशन के नाम पर नई नई चीज़े होती रहती है. बहुत कम ऐसे फैशन ट्रेंड्स होते हैं, जिनको सभी अपनाते हैं. कई फैशन ट्रेंड्स ऐसे होते हैं, जिनको अपनाना काफी मुश्किल होता है इटैलियन फैशन ब्रांड लेबल Gucci उल्टा चश्मा 46 हजार रुपये से ज्यादा में बेच रहा है. Social Media पर जैसे ही इस चश्मे की कीमत का खुलासा हुआ, तो लोग हैरान रह गए.
दरअसल Gucci ने इनवर्टिड ‘कैट आई’ फ्रैम को लॉन्च किया है. ब्रांड इस चश्मे की डिलीवरी एक दिन में कर रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर इस चश्मे को लॉन्च किया गया है.पोरोकिस्टा खाकपोर नाम की एक ट्विटर यूजर ने कई ट्वीट्स किए.और मज़े लिए पूछा जहां फैशन ब्रांड इस चश्मे को बेच रहा है. इन ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘गुच्ची आप ऐसा क्यों कर रहे हो.’ अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं समझ सकती हूं कि यह साल कितना कठिन है.
Pingback: भगोड़े नित्यानंद ने शुरु की अपने देश 'कैलासा' के लिए वीज़ा और फ़्लाइट सर्विस - viral बवाल %
Pingback: 1984 के सिख विरोधी दंगों पर बनने जा रही फ़िल्म दिलजीत दोसांझ होंगे हीरो - ताज़ा बवाल %