गुजरात में नमक, ग्लुकोज और पानी मिलाकर नकली रेमडेसिविर बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफ़ाश

गुजरात में नमक, ग्लुकोज और पानी मिलाकर नकली रेमडेसिविर बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफ़ाश। आपदा को अवसर बनाकर 2500 से 30 हज़ार रुपए में बेंच रहे थे नकली इंजेक्शन।

गुप्त सूचना पर मोरबी, अहमदाबाद, सूरत में अलग – अलग जगहों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी में 6 राष्ट्रद्रोहियों को 1.61 करोड़ रुपए कीमत के 3371 इंजेक्शन एवं 90 लाख की नकदी के साथ दबोचा। दबिश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की 63 हजार कांच की शीशी बरामद हुईं।

gang manufacture fake remdesivir injections and sold in rs 2500 to 30 thousand
gang manufacture fake remdesivir injections and sold in rs 2500 to 30 thousand

इसके अलावा इन शीशियों पर लगाने के लिए रखे 30 हजार स्टीकर, शीशी को सील करने वाली मशीन भी बरामद की गई। नमक, ग्लुकोज और पानी मिलाकर बनाते थे नकली रेमडेसिविर।