ब्रेक डांसिंग की ओलंपिक मे एन्ट्री, 2024 के पेरिस ओलंपिक गेम्स में हुआ शामिल
2024 के पेरिस ओलंपिक गेम्स में ब्रेक डांसिंग को किया जाएगा शामिल
जैसे जैसे टाइम चेंज हो रहा है उसी तरह खेल भी बदल रहे है, हम भी बदल रहे है चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल आबको टाइम के हिसाब से बदलना पड़ा ओर आगे भी जरूरत पड़ने पर होता रहेगा. अब लैटस्ट इग्ज़ैम्पल है ओलंपिक का, ओलंपिक ने युवाओ को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ब्रेक डांसिंग को हरी झंडी देदी है।
जी हा अपने सही सुना ओलंपिक गेम्स में ब्रेक डांसिंग की एन्ट्री हो चुकी है, 2024 के पेरिस ओलंपिक गेम्स में बवाल मचाने को रेडी है ब्रेक डान्सर. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सोमवार को सर्फ़िंग, स्केटबोर्डिंग और स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के साथ ब्रेक-डांसिंग को ओलंपिक में शामिल करने की पुष्टि की है.
यह फ़ैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के नए नियमों के बाद आया है, जिसके मुताबिक़ मेज़बान शहर अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय खेलों को शामिल किये जाने के लिए प्रस्तावित कर सकते हैं. हालांकि, अंतिम फ़ैसला ओलंपिक समिति ही लेती है. इससी नियम की वजह से ये हुआ है
Pingback: इस बार गणतंत्र दिवस 2021 की झांकी में राम मंदिर की झलकी - Fiber News