यूपी में मचा हुआ है बवाल, पीएम मोदी से मिलने प्रधानमंत्री निवास पहुंचे सीएम योगी
यूपी में उभरे बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात का का कार्यक्रम है. पीएम मोदी से मिलने के लिए योगी पीएम आवास पहुंच चुके हैं.
पिछले कुछ समय में योगी के खिलाफ असहमति के सुर उभरे हैं और कोरोना महामारी से निपटने के यूपी सरकार के प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठे थे. योगी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की, यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली थी
पार्टी सीएम योगी आदित्यनाथ को बदलने पर विचार नहीं कर रही लेकिन कुछ अन्य बदलाव किए जा सकते हैं. वरिष्ठ नेता बीके संतोष के नेतृत्व वाली टीम की ओर ये करीब एक सप्ताह पहले यूपी में सरकार को लेकर फीडबैक लिए जाने के बाद आज की बैठक हो रही है.
इस टीम ने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और सीएम के साथ समीक्षा बैठक की थी. बीजेपी के वैचारिक मागर्दर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दत्तात्रेय होसबोले अपनी यात्रा के दौरान कैडर में कथित तौर पर असंतोष के भाव महसूस करने बाद फीडबैक सेशन की सिफारिश की थी.
सूत्र बताते हैं कि सभी रिपोर्टों में यह बात प्रमुखता से कही गई कि योगी सभी को साथ लेकर नहीं चल पा रहे हैं. रिपोर्ट में गैर ठाकुरों (सीएम योगी इसी ठाकुर जाति से हैं) विशेषकर ब्राह्मणों के बीच असंतोष के बारे में भी जिक्र है. भगवा वस्त्र धारण करने वाले सीएम योगी को पार्टी सांसदों और विधायकों के लिए ‘पहुंच से दूर’ बताया गया है.
source ndtv
Pingback: अखिलेश यादव ने कहा UP विधानसभा चुनाव हारेगी BJP, जनता बदलाव चाहती है - ताज़ा बवाल %