CIA के दो ASI समेत 6 को किया गया सस्पेंड, नशा तस्करों से मिले हुए थे पुलिस वाले
पुलिस वाले इलाके में नशे पर नकेल कसने की बजाय, खुद सप्लायरों की टीम का हिस्सा बन गए
जींद में शुक्रवार को 6 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया। आरोप है कि ये लोग इलाके में नशे पर नकेल कसने की बजाय, खुद सप्लायरों की टीम का हिस्सा बन गए। यह खुलासा बीते दिनों डोडा पोस्त बरामद किए जाने के मामले की जांच में हुआ है। इसके बाद इन्हें सस्पेंड करके लाइन में हाजिर होने का आदेश जारी हो चुका है। आरोपियों में 2 CIA के ASI हैं तो बाकी 4 सामान्य पुलिसिंग के कर्मचारी हैं। बहरहाल, मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार जींद की CIA-1 की टीम ने बीती 18 दिसंबर को पालवां गांव के जगरूप को 398 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। 19 दिसंबर को गांव इदगा (नीलो खेड़ी) के ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों को पुलिस पांच दिन के रिमांड पर अदालत से लेकर आई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके रिमांड पर लाया हुआ था। रिमांड 24 दिसंबर को पूरा होने पर उन्हें अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।