दूल्हे के साथ बैठी दुल्हन ने कैमरामेन की ओर किए ऐसे इशारे, देखकर चौंक गए लोग, video viral

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस दुल्हन के वीडियो देख लोग बवाल मचाए हुए है. इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं. रस्में लगभग शुरू हो गई है. इस बीच दुल्हन जैसे ही कैमरे वाले को देखती है तो चेहरे से अलग अलग पोज़ देना शुरू कर देती है. कैमरे के सामने हर दुल्हन अच्छा दिखना चाहती है.

इसलिए वह तरह तरह के पोज देती रहती है. लेकिन यहां इस दुल्हन ने कैमरे के सामने जिस तरह के इशारे किए उसे देख हर कोई हैरान रह गया.

पहले विडिओ देख लो

शुरुआत में तो समझ नहीं आता है कि दुल्हन कैमरामैन को ऐसे एक्सप्रेशन क्यों दे रही है. लेकिन बाद में पता चलता है कि वह तो बस अपनी फोटो अच्छी आए इसलिए चेहरे से कुछ अदाएं बिखेर रही थी. कभी वह आंखें मटकाती है तो कभी पाउट बनाती है. इसके साथ ही वह हाथों से विक्टरी साइन भी बनाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *