आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता किसानों के धरने में अपना समर्थन देने पहुचे

जोया के टोल प्लाज़ा पर हो रहा धरना

आज आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कृषि विधेयक अंतर्गत जोया टोल टैक्स पर चल रहे किसानों के धरने में अपना समर्थन देने जा रहे थे! किसान धरना प्रदर्शन में शामिल होने निकले असपा के बड़ी तादात में कार्यकर्ताओं के साथ असंवैधानिक रूप से पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना किसानों की आवाज को सत्ता के जोर पर कुचलने की पराकाष्ठा है!

 आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी
आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी

किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी!
योगी बाबा की पुलिस हम अजाद समाज पार्टी को नहीं रोक पायेगीं!


किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अजाद समाज पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा पुलिस और प्रशासन के दम पर रोकने का काम किया ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है! उझारी पुलिस ने सत्ता के दबाब में हमे अड्डे पर गिरफ्तार कर सैद नगली थाने ले लाई!

जिसमें मुख्य रूप से अदनान अहसान जिला महासचिव, देवेन्द्र गुर्जर जिला प्रभारी, चौधरी नासिर एडवोकेट मीडिया प्रभारी, प्रवेन्द्र जाटव भीम आर्मी, शॉबी सिंधी नगर अध्यक्ष उझारी आदि लौग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *