इस बार गणतंत्र दिवस 2021 की झांकी में राम मंदिर की झलकी
इस बार गणतंत्र दिवस 2021 की झांकी में राम मंदिर की झलकी, अयोध्या को अपना थीम रखेगी योगी सरकार
इस साल उत्तर प्रदेश सरकार की झांकी में राम मंदिर मॉडल रहेगा. उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर अयोध्या थीम पर आधारित होगी. इस झांकी में अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव भी दर्शाया जाएगा. बता दें कि यहां पर छह लाख दीयों के प्रज्जवल का गिनीज बुक रिकॉर्ड बना है. वहीं, सरकार ने अगले साल सात लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा है.
इनके अलावा, झांकी में शबरी का राम के झूठे बेर खाना, निषादराज को गले लगाना, केवट को आशीर्वाद देना आदि दृश्य होंगे. इसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति के मृदंगाचार्य रामशंकर उपाख्य पागलदास की मूर्ति भी लगाई जाएगी.
झांकी के दौरान अयोध्या में होने वाली अनवरत रामलीला के मंचन का दृश्य होगा. इसे योगी सरकार ने दोबारा शुरू कराया है. अयोध्या के यह सभी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व धार्मिक पहलू झांकी का अंग रहेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस 2021 की झांकी में दिखेगा.