युवती का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने के पांच आरोपियों को सदर थाना नरवाना पुलिस ने गिरफ्तार किया
नरवाना के बिधराना गांव के पास कार में सवार होकर जा रहे एक कंपनी के कर्मचारी एक युवक व युवती का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट करने, मोबाइल फोन छीनने, गाड़ी का शीशे तोड़ने और युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के पांच आरोपियों को सदर थाना नरवाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नरवाना की एक कालोनी निवासी युवती ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसी कंपनी में काम करती है और अपने कंपनी के ही एक साथी के साथ किसी काम से कुरुक्षेत्र जा रही थी। जब वह बिधराना गांव के पास पहुंचे तो कार को खड़ी कर कुछ काम कर रहे थे।
इस दौरान अज्ञात दस युवक वहां पर आ गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें आरोपियों ने उसको व उसके कंपनी के साथ मनोज के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की तथा कार के शीशे तोड़े, उन दोनों के मोबाइल फोन छीन लिए और उसके साथ कार में ही दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
नरवाना सदर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि इस मामले में अज्ञात दस युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से अन्य युवकों के बारे में पूछताछ की जा रही है।