AIIMS दिल्ली करेगा बच्चों पर Covaxin के क्लिनिकल ट्रायल शरू
एम्स दिल्ली कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल स्क्रीनिंग शुरू करेगा. कोवैक्सीन स्वदेशी फर्म भारत बायोटेक का कोविड टीका है. इससे पहले एम्स पटना में बच्चों पर कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल प्रारंभ हो चुका है.
शुरुआती दौर में 3 बच्चों पर AIIMS पटना में कोवैक्सीन का ट्रायल हुआ था. कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ने की आशंका पड़ने की जताई जा रही है. ऐसे में भारत में भी बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन लाने की जरूरत महसूस की जा रही है.
दुनिया में Pfizer Moderna समेत कई कंपनियां पहले ही कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर परीक्षण कर चुकी हैं. अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों ने तो एक निश्चित आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया है.
कहा जाता है कि बच्चों को स्कूल भेजने या बाहर घूमने की आजादी देने के पहले उन्हें भी कोरोना टीका देकर सुरक्षा कवच देना जरूरी है. देश में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरू होने से उनके लिए टीका जल्द तैयार होने में भी कामयाबी मिलेगी. सबसे पहले पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हुआ था.