सोनीपत: ट्रेन के आगे कूद के युवक ने दी जान, सुसाइड नोट भी मिला
गन्नौर रेलवे स्टेशन के समीप दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड कर ली
सोनीपत जिले में 24 साल का नौजवान जिंदगी से ऐसा हारा कि उसने जान देना मुनासिब समझा। गन्नौर रेलवे स्टेशन के समीप दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर एक युवक ने सुसाइड कर ली।
युवक का शव राहगीरों ने पटरी पर पड़े देखा।मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो GRP पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इससे मृतक की शिनाख्त हुई और वह अंकित निवासी गांव पुरखास हाल अगवानपुर रोड़ गन्नौर निकला।
सुसाइड नोट में मृतक ने दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। GRP चौकी प्रभारी महाबीर तोमर ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट में कपिल मित्तल और JL जैन नाम के दो लोगों के नाम लिखे हैं। दोनों व्यक्तियों के पते के साथ उनके फोन नंबर भी लिखे हैं।
इसके साथ अंकित ने अपने घर का पूरा पता और पिता व भाई के मोबाइल नंबर लिखे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट के आधार पर मौत के कारणों की जांच की जाएगी।